यूपी की सबसे बड़ी जेल, राज्य के पहले सीएम से लेकर नेहरू तक यहां कैद रहे

Subodh Anand Gargya
Oct 16, 2024

केंद्रीय कारागार नैनी

नैनी सेंट्रल जेल या फिर नैनी जेल कह लीजिए प्रयागराज स्थित केंद्रीय कारागार है.

अंग्रेजों ने बनाई थी जेल

इस कारागार को ब्रिटिश भारत में बनाया गया था.

आजादी के आंदोलन से नाता

इस जेल का देश के स्वतंत्रता आंदोलन से गहरा नाता रहा है.

नेहरू से लेकर पंत रहे कैद

इस जेल में मोतीलाल नेहरू,जवाहर लाल नेहरू, गोविंद वल्लभ पंत, नरेंद्र देव, रफी अहमद किदवई, हसरत मोहानी को कैद रखा गया था.

इंदिरा को जवाहर के पत्र

यह वही जेल है जिसमें रहकर पंडित नेहरू अपनी बेटी इंदिरा को पत्र लिखा करते थे. बाद में इन पत्रों का प्रकाशन एक मशहूर किताब Glimpses of World History के रूप में हुआ था.

गांधी भी पहुंचे थे

1 मार्च 1941 को गांधी जी भी यहां पहुंचे थे. उस समय वे मौलाना आजाद और विजयलक्ष्मी पंडित से मिलने पहुंचे थे.

इंदिरा और फिरोज भी रहे

इस जेल में इंदिरा गांधी और उनके पति फिरोज गांधी भी कैद रहे थे.

बाहुबली और आंतकी भी रहे

ऐसा नहीं है इस जेल का ताल्लुक बस राजनेताओं से रहा है. इस जेल मे बाहुबलियों से लेकर आतंकियों तक को रखा गया है.

आपस में लड़े कैदी

कई बार तो जेल में कैदी आपस में ही लड़ पड़ते हैं. बीते समय में सरकार द्वारा कैदियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयास भी किए गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story