long weekend plan: पहाड़ों पर सस्ते में करना है सैरसपाटा, तो ये हैं फेमस टूरिस्ट स्पॉट

Oct 09, 2023

अक्टूबर के महिने में लंबा विकेंड होने वाला है. कुछ लोग कही पहाड़ो पर टहलने की सोच रहे होगे.

घूमंतु प्रजाति के लिए यह लंबी छुट्टी मौका है कुछ नया करने का

चित्रकूट

लखनऊ से करीब 231 किमी दूर यह यूपी मध्य प्रदेश का सीमावर्ती इलाका यहां आप हिल स्टेशन के साथ थोड़ा भक्ति में भी डुबकी लगा सकते है.

चम्पावत

उत्तराखंड में स्थित यह घाटी बेहद ही खूबसूरत घाटी है, यहां का मौसम का मौसम पर्यटको के नजरिए से काफी सुहावना होता है.

भीमताल

भीमताल टूरिस्ट के नजरिए से बेहद महत्वपू्र्ण स्थान है. यह उत्तराखंड मे स्थित आप यहां भी घूमने के लिए आ सकते है.

मुक्तेश्वर

लखनऊ से 417 किमी दूर मुक्तेश्वर कुमांऊ के पहाड़ियों में 2171 मीटर ऊँची पहाड़ है

क्योटी वाटर फॉल

प्रयागराज से 120 किमी दूर मध्य प्रदेश के रीवा स्थित क्योटी वाटर फॉल भी घूमने के लिहाज से काफी खूबसूरत जगह है.

मणि पर्वत

अयोध्या के समीप स्थित यह पहाड़ धार्मिक कारणों से भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसका उल्लेख रामायण में भी किया गया है.

गोखर हिल स्टेशन

चित्रकूट से 3 घंटे के दूरी पर स्थित गोखर हिल स्टेशन भी पर्यटकों के लिए घूमने के लिए शानदार जगह है.

VIEW ALL

Read Next Story