मां-बाप कृपया ध्यान दें... भूलकर भी बच्चों को न बोलें ये बातें, भविष्य पर पड़ता है असर

Rahul Mishra
Oct 09, 2023

अनुशासन

अपने बच्चे को अनुशासन सिखाने के लिए पैरेंट्स काफी मेहनत करते हैं.

मां-बाप

आपको बता दें कि हर कोई पैरेंट यही चाहता है कि उनका बच्चा उनकी हर बात सुने और उनका कहना माने.

शिकायत

हर किसी पैरेंट्स की यह शिकायत रहती है कि उनका बच्चा उनकी बात नहीं मानता और बचपन से ही वो अपने मन की करता है.

कहीं चिल्ला, तो नहीं रहे आप

अपने बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए कहीं आप भी बच्चों पर चिल्ला या फिर उन्हें डांट तो नहीं रहे? अगर हां, तो सावधान हो जाइए.

जिद्दी बच्चे

अगर आप भी अपने बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए उनके साथ मारपीट या चीखना-चिल्लाना करते हैं, तो इससे आपके बच्चे जिद्दी हो जाते हैं. आइये जानते हैं उन्हें समझाने का तरीका

पेरेंटिंग टिप्स

आप कुछ पैरेंटिंग टिप्स को फॉलो कर अपने बच्चे के बर्ताव में बदलाव देखेंगे.

व्यवहार के बारे में करें बात

सबसे पहले आप अपने बच्चों से उनके बर्ताव के बारे में बात करें. उन पर चिल्लाना बिल्कुल छोड़ दें और उनसे प्यार से बात करे

न करें मारपीट

इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि बच्चों को सिखाते समय उनके साथ मारपीट न करें और उनकी बात भी सुने. जब भी आपका बच्चा कुछ अच्छा काम करे, तो उसको शाबासी जरूर दें.

उदाहरण से समझाएं

जीवन को बेहतर बनाने के लिए Positive Quotes का उदहारण दें और साथ ही बड़े और कामयाब व्यक्ति की चर्चा करें.

VIEW ALL

Read Next Story