रैपिड रेल को दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन से सीधे जोड़ने न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो के कॉरिडोर को पार कर रहा है.
एनसीआरटीसी के मुताबिक, मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए वायाडक्ट के काम को रात में किया गया.
20 मीटर की ऊंचाई पर मेट्रो ट्रैक के ऊपर सफलतापूर्वक वायाडक्ट तैयार करना एनसीआरटीसी के लिए बड़ी उपलब्घि है.
बता दें कि न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री नोएडा से आते हैं.
भविष्य में ये यात्री न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन पहुंचकर सीधे रैपिड रेल पकड़ कर मेरठ या दिल्ली जा सकेंगे.
न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन को न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए 90 मीटर लंबा और करीब 6 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा.
इसके बनने के बाद रैपिडएक्स और मेट्रो के यात्री स्टेशन से बाहर निकले बिना ही दूसरे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे.
दरअसल, एनसीआरटीसी चाहता है कि रैपिड रेल यात्री बिना स्टेशन के बाहर जाए मेट्रो पकड़ सके.
इसके लिए दिल्ली-मेरठ रूट में चार स्टेशनों को पास के सभी मेट्रो स्टेशनों से सीधा जोड़ने की योजना है.
ऐसे में लोगों को आरआरटीएस स्टेशनों से बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं होगी. सीधे मेट्रो स्टेशन पर पहुंच जाएंगे. धूप और ट्रैफिक से बच सकेंगे.