अनिका- देवी दुर्गा का ही एक नाम है अनिका. इसका अर्थ है होता है "अनुग्रह".
देवी- दिव्य और महाशक्ति स्त्री के लिए देव शब्द का उच्चारित किया जाता है.
काव्या- देवी सरस्वती का एक नाम काव्या है जिसका अर्थ है "कविता".
वैष्णवी- वैष्णवी देवी के नाम का अर्थ है "विष्णु की उपासक"।
अदिति- देवताओं की माता का नाम अदिति है और इसका अर्थ "मुक्त" होता है.
अमारा- देवी दुर्गा का एक नाम अमारा भी है जिसका अर्थ है "शाश्वत".
वास्वी- देवी मां लक्ष्मी व इंद्र देव की पत्नी दोनों का ही एक नाम है वास्वी जिसका अर्थ दिव्य रात्रि होता है.
वाग्मी- ऐसी शक्ति रूपा जो दुनिया को नियंत्रित कर सकती है ऐसी देवी को वाग्मी कहते हैं.
अदित्रि- मां लक्ष्मी का एक नाम अदित्रि भी है जिसका मतलब होता है सर्वोच्च सम्मान।
देवाश्री- मां लक्ष्मी को सर्वोच्च देवी के रूप में देखा जाता है, इस तरह देवाश्री के नाम से भी जाना जाता है.