यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ जाती है. साथ ही कई अन्य बीमारियां भी पैदा हो जाती हैं.
शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर हाइपर्यूरिसीमिया हो जाता है.
यूरिक एसिड बढ़ने से उंगलियों, एड़ियों और घुटनों में दर्द शुरू हो जाता है. समय से इलाज न किया जाए तो ये खतरनाक हो जाता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफी का सेवन करने से यूरिक एसिड को नियंत्रित किया जा सकता है.
वहीं, शराब पीने से यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा बना रहता है. ऐसे में आपको शराब और सोडा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
जानकारों का कहना है कि प्याज खाकर भी यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है.
नींबू पानी पीने से भी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम किया जा सकता है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.