पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से जुड़े यात्री जल्दी ही नमो भारत ट्रेन के जरिए मेरठ साउथ स्टेशन से दिल्ली तक की यात्रा कर पाएंगे.
केंद्र सरकार की मंजूरी के साथ ही नमो भारत ट्रेन मेरठ से संचालित होगी. ट्रेन के ट्रायल के साथ ही अन्य सभी प्रक्रियाओं को करीब करीब पूरा कर लिया गया है.
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों की तेज व आरामदायक यात्रा की जा सकेगी.
इसके अलावा खरीदारी, रेस्तरां के साथ ही खाद्य दुकानों में भोजन व बैंकिंग सेवाओं की सुविधाओं का यात्री आनंद उठा पाएंगे.
ये सुविधाएं आरआरटीएस स्टेशनों के कैंपस के प्रवेश और निकास क्षेत्रों के पास होंगी जहां पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम हो रहें हैं.
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को संचालित होने वाली 34 किमी के सेक्शन का विस्तार जल्दी ही मेरठ के मेरठ साउथ स्टेशन तक करने की उम्मीद है.
आरआरटीएस के संचालित खंड की लंबाई 42 किमी इस स्टेशन के जुड़ने से हो पाएगी जिसके बाद केवल 30 मिनट में मेरठ साउथ से दिल्ली की यात्रा हो पाएगी.
वहीं, सम्पूर्ण कॉरिडोर की 82 किमी लंबी है जिसमें निर्माणाधीन हिस्सों में तेजी से काम किया जा रहा है.
नमो भारत ट्रेनों का संचालन एनसीआरटीसी का सम्पूर्ण सेक्शन में जून 2025 तक शुरू कर देने का लक्ष्य तय किया गया है.