अपने वीकेंडस को और मजे़दार बनाने के लिए आप उत्तर प्रदेश के जू जा सकते है. यहां आपको अलग-अलग प्रजाति के जानवर देखने को मिलेंगे.
आप चाहे तो वेकेशनस पर उत्तर प्रदेश के टॉप चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. यह चिड़ियाघर लखनऊ में है. यह लखनऊ का सबसे पुराना जू है जिसका एंट्री टिकट 60 रुपये है.
इस जू में आपको टाइगर, हिमालयन ब्लैक भालू, गैंडा, काला हिरण, जेबरा, माया, एशियाई हाथी, जिराफ और गिलहरी देखने को मिल सकती हैं.
यह जू सिविल अस्पताल के पास, नरही, हजरतगंज, लखनऊ में है. यह सोमवार को बंद रहता है और सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है.
आप अपनी फैमिली के साथ गोरखपुर जू घूमने जा सकते हैं, जो सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है.
यहां 58 से ज्यादा प्रजातियों के 387 जंगली जानवर हैं, जिनमें एशियाई शेर, बाघ, तेंदुआ, गैंडा, ज़ेबरा, नीलगाय, भालू, बंदर, हिरण, लकड़बग्घा आदि शामिल हैं.
गोरखपुर चिड़ियाघर रेलवे/ बस स्टेशन से लगभग 8 किमी दूर है वहीं हवाई अड्डे से 11 किमी दूर है.
वाराणसी से 10 किलोमीटर दूरी में स्थित सारनाथ जगह है. यहां पर डियर पार्क है. यहां आपको डियर इधर-उधर घुमते हुए दिखेंगे.
इसा पता 92JG+RJ9, सारनाथ, वाराणसी, खाजुही, उत्तर प्रदेश है. यहां आप किसी भी दिन जा सकते है. यह जू सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलता है.
अगर आपको मौका मिले तो अपने बच्चो के साथ आप आगरा जू घूमने जा सकते है. यहां आपको अलग-अलग तरह के पशु-पक्षी देखने को मिलेंगे.
आगरा का चिड़ियाघर सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुलता है.
इस ज़ूलोजिकल पार्क में आपको हिरण, बाघ, शेर, चिंकारा, बारासिंघा और बार्किंग बियर जैसे जानवर देखने को मिल सकते हैं.
कानपुर ज़ूलोजिकल पार्क हेस्टिंग्स एवेन्यू, आज़ाद नगर, नवाबगंज, कानपुर में है.