पहाड़ न जा सके तो क्या, यूपी के चिड़ियाघर हैं बेस्ट फैमिली पिकनिक स्पॉट

Rahul Mishra
Jun 18, 2024

वीकेंडस

अपने वीकेंडस को और मजे़दार बनाने के लिए आप उत्तर प्रदेश के जू जा सकते है. यहां आपको अलग-अलग प्रजाति के जानवर देखने को मिलेंगे.

नवाज वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन

आप चाहे तो वेकेशनस पर उत्तर प्रदेश के टॉप चिड़ियाघर घूमने जा सकते हैं. यह चिड़ियाघर लखनऊ में है. यह लखनऊ का सबसे पुराना जू है जिसका एंट्री टिकट 60 रुपये है.

देखने के लिए क्या है

इस जू में आपको टाइगर, हिमालयन ब्लैक भालू, गैंडा, काला हिरण, जेबरा, माया, एशियाई हाथी, जिराफ और गिलहरी देखने को मिल सकती हैं.

पता क्या है

यह जू सिविल अस्पताल के पास, नरही, हजरतगंज, लखनऊ में है. यह सोमवार को बंद रहता है और सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है.

गोरखपुर चिड़ियाघर

आप अपनी फैमिली के साथ गोरखपुर जू घूमने जा सकते हैं, जो सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है.

देखने के लिए क्या है

यहां 58 से ज्यादा प्रजातियों के 387 जंगली जानवर हैं, जिनमें एशियाई शेर, बाघ, तेंदुआ, गैंडा, ज़ेबरा, नीलगाय, भालू, बंदर, हिरण, लकड़बग्घा आदि शामिल हैं.

गोरखपुर चिड़ियाघर रेलवे/ बस स्टेशन से लगभग 8 किमी दूर है वहीं हवाई अड्डे से 11 किमी दूर है.

सारनाथ डियर पार्क

वाराणसी से 10 किलोमीटर दूरी में स्थित सारनाथ जगह है. यहां पर डियर पार्क है. यहां आपको डियर इधर-उधर घुमते हुए दिखेंगे.

इसा पता

इसा पता 92JG+RJ9, सारनाथ, वाराणसी, खाजुही, उत्तर प्रदेश है. यहां आप किसी भी दिन जा सकते है. यह जू सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलता है.

आगरा चिड़ियाघर

अगर आपको मौका मिले तो अपने बच्चो के साथ आप आगरा जू घूमने जा सकते है. यहां आपको अलग-अलग तरह के पशु-पक्षी देखने को मिलेंगे.

कितने बजे जाएं

आगरा का चिड़ियाघर सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुलता है.

कानपुर ज़ूलोजिकल पार्क

इस ज़ूलोजिकल पार्क में आपको हिरण, बाघ, शेर, चिंकारा, बारासिंघा और बार्किंग बियर जैसे जानवर देखने को मिल सकते हैं.

इसका पता

कानपुर ज़ूलोजिकल पार्क हेस्टिंग्स एवेन्यू, आज़ाद नगर, नवाबगंज, कानपुर में है.

VIEW ALL

Read Next Story