मेरठ से दिल्ली का सफर आसान होने वाला है. दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली देश की पहली रैपिड ट्रेन को लेकर अच्छी खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मई में ही नमो भारत ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन तक दौड़ने लगेगी.
मेरठ में रैपिडएक्स रेल का पहला मेरठ साउथ स्टेशन तैयार हो गया है. यहां सबसे बड़ी पार्किंग बनाई जा रही है.
स्टेशन में दो प्रवेश द्वार होंगे. करीब 13 हजार स्क्वायर मीटर में बनाई जा रही पार्किंग में 1200 चारपहिया और दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे.
एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि मेरठ साउथ स्टेशन पर मेरठ और दिल्ली दोनों ओर से आने वाले वाहनों के लिए स्टेशन में पिकअप और ड्रॉपऑफ की सुविधा होगी.
मेन रोड से आने वाले वाहन आसानी से यात्रियों को स्टेशन पर उतार और चढ़ा सकेंगे.
दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से वाहन खड़े करने का स्थान निर्धारित किया गया है.
स्टेशन में प्रवेश के लिए रैम्प भी बनाए गए हैं.
पार्किंग में यात्रियों के इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे.
स्टेशन पर दो पहिया और चार पहिया दोनों तरह के वाहन चार्ज कर सकेंगे.
वर्तमान में आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर नॉर्थ तक 34 किलोमीटर तक नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
इसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन शामिल हैं.
मेरठ साउथ से नमो भारत ट्रेनों का संचालन आरंभ होने से लोग लगभग 30 मिनट में दिल्ली पहुंच सकेंगे.
आरआरटीएस कॉरिडोर पर मेरठ साउथ स्टेशन, मेरठ क्षेत्र का पहला स्टेशन होगा.