दिल्ली की दहलीज पर पहुंची रैपिड रेल, मेरठ से 40 मिनट में सुपरफास्ट सफर को हो जाओ तैयार

Amitesh Pandey
Jul 10, 2024

RapidX Rail

रैपिड रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. मेरठ से दिल्‍ली तक रैपिड रेल जल्‍द होने जा रही है. मेरठ से दिल्‍ली तक का सफर महज 40 मिनट का हो जाएगा. अभी साहिबाबाद से मेरठ तक ही रैपिड रेल का संचालन हो रहा है.

मेरठ तक दौड़ेगी रैपिड रेल

दरअसल, रैपिड रेल का गाजियाबाद-मेरठ सेक्‍शन का काम लगभग पूरा हो गया है. दिल्‍ली सेक्‍शन में काम चल रहा है.

दिल्‍ली सेक्‍शन

दिल्‍ली सेक्‍शन के लिए वायउक्‍ट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. इस सेक्‍शन में दिल्‍ली के तीन स्‍टेशन तैयार किए जा रहे हैं.

तीन स्‍टेशन

इस सेक्‍शन में 14 किलोमीटर के दायरे में तीन स्‍टेशन होंगे, जिसमें सराय काले खां, न्‍यू अशोक नगर और आनंद विहार शामिल हैं.

ट्रायल कब

इन तीनों स्टेशनों का निर्माण अंतिम चरण में है. माना जा रहा है इस साल के अंत तक रैपिड रेल कॉरिडोर के दिल्ली सेक्‍शन पर ट्रॉयल हो सकता है.

5 किमी अंडरग्राउंड

आरआरटीएस कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन में रैपिड रेल करीब 9 किलोमीटर ऊपर और 5 किलोमीटर अंडरग्राउंड चलेगी.

वायडक्‍ट का निर्माण

एलिवेटेड हिस्से के लिए वायडक्ट का निर्माण सराय काले खां स्टेशन तक पूरा हो चुका है.

ट्रैक बिछाया जा रहा

बताया गया कि यहां ट्रैक बिछाने और ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है.

फ‍िनिशिंग का काम

सराय काले खां स्टेशन पर निर्माणकार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें छत और फिनिशिंग का काम किया जा रहा है.

4 ट्रैक और 6 प्‍लेटफॉर्म

सराय काले खां स्टेशन में एक ही लेवल पर चार ट्रैक और 6 प्‍लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जो दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-एसएनबी और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर पर यात्रा करने के लिए सुविधा प्रदान करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story