रैपिड रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मेरठ से दिल्ली तक रैपिड रेल जल्द होने जा रही है. मेरठ से दिल्ली तक का सफर महज 40 मिनट का हो जाएगा. अभी साहिबाबाद से मेरठ तक ही रैपिड रेल का संचालन हो रहा है.
दरअसल, रैपिड रेल का गाजियाबाद-मेरठ सेक्शन का काम लगभग पूरा हो गया है. दिल्ली सेक्शन में काम चल रहा है.
दिल्ली सेक्शन के लिए वायउक्ट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. इस सेक्शन में दिल्ली के तीन स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं.
इस सेक्शन में 14 किलोमीटर के दायरे में तीन स्टेशन होंगे, जिसमें सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार शामिल हैं.
इन तीनों स्टेशनों का निर्माण अंतिम चरण में है. माना जा रहा है इस साल के अंत तक रैपिड रेल कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन पर ट्रॉयल हो सकता है.
आरआरटीएस कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन में रैपिड रेल करीब 9 किलोमीटर ऊपर और 5 किलोमीटर अंडरग्राउंड चलेगी.
एलिवेटेड हिस्से के लिए वायडक्ट का निर्माण सराय काले खां स्टेशन तक पूरा हो चुका है.
बताया गया कि यहां ट्रैक बिछाने और ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है.
सराय काले खां स्टेशन पर निर्माणकार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें छत और फिनिशिंग का काम किया जा रहा है.
सराय काले खां स्टेशन में एक ही लेवल पर चार ट्रैक और 6 प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जो दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-एसएनबी और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर पर यात्रा करने के लिए सुविधा प्रदान करेंगे.