मोहनभोग बनाने के लिए आपको 1 लीटर दूध, घी, 2 चम्मच किशमिश, 1 कप सूजी, 2 दालचीनी के टुकड़े, 1 कप चीनी की जरूरत पड़ेगी.
इसके लिए आपको सबसे पहले कड़ाही में 1 लीटर दूध डालकर गर्म होने के लिए रखना होगा. बाद में गर्म घी में 2 चम्मच काजू और 2 चम्मच किशमिश डालकर भून लें.
दोनों चीजों को हल्का भुन जाने के बाद पैन से बाहर निकाल लें और फिर इसी पैन में 1 चम्मच सूजी डालकर भून लें. सूजी भून जाने के बाद पैन में 1/2 कप घी डालें और सूजी में मिलाते हुए अच्छे से चला दें.
सूजी की रंग हल्का लाल होने के बाद इसमें 2 दालचीनी के टुकड़े औ 4 कुटी हुई इलायची डालकर चला लें.
जब सूजी में हल्का उबाल नजर आने लगे तब इसमें पहले से गर्म हुआ दूध मिला दें और गैस की फ्लेम लो कर दें. सूजी और दूध को अच्छी तरह पकने दें. आपको इसे बीच-बीच में चलाते रहें.
जब ये मिश्रण एकदम गाढ़ा हो जाए जब इसमें 1 कप चीनी डालें और अच्छी तरह चला लें. अच्छे से चलाने के बाद भुनी हुए काजू और किशमिश डालकर चला लें. आप इसपर पिस्ता और अन्य मेवों को बारीक काटकर गार्निश कर सकते है.
ये सब करने के बाद आपका मोहनभोग बनकर तैयार हो जाएगा और आप आराम से श्री कृष्ण को प्रसाद के रूप में भोग लगा सकते है.