Chanakya Niti: सोते हुए इन 7 जीवों को कभी नींद से न जगाएं, चाणक्य नीति की ये बात गांठ बांध लें

Pooja Singh
Aug 27, 2024

क्यों जरुरी है नींद?

हम सभी जानते हैं कि नींद हमारे लिए कितनी जरूरी है, अगर सोएंगे नहीं तो पूरे दिन एनर्जी से भरपूर नहीं रहेंगे.

नींद खराब

ये भी सभी को पता है कि अगर कोई हमारी नींद गलती से भी खराब कर दें तो हमें कितना गुस्सा आता है?

ध्यान रखें ये बात

ऐसे में हमें भी किसी की नींद खराब नहीं करनी चाहिए और ये बात हम ही नहीं बल्कि चाणक्य नीति में भी कही गई है.

चाणक्य नीति

चाणक्य नीति में एक श्लोक है 'अहिं नृपं च शार्दूलं किटिं च बालकं तथा। परश्वानं च मूर्खं च सप्त सुप्तान् न बोधयेत्।।'

किसे नहीं जगाये?

इस श्लोक का अर्थ कि सांप, राजा, बाघ, सुअर, बालक, दूसरे के कुत्ते और मुर्ख व्यक्ति को सोते में जगाना नहीं चाहिए.

सोया हुआ सांप

चाणक्य के मुताबिक, अगर आपने गलती से सोए हुए सांप को जगा दिया तो वह जगते ही आपको डस लेगा.

राजा को जगाना

चाणक्य के मुताबिक, अगर आपने राजा को जगाया तो वह क्रोधित होगा और आपकी हत्या का आदेश दे सकता है.

हिंसक पशु

चाणक्य के मुताबिक, बाघ जैसे हिंसक पशुओं को जगाने का परिणाम क्या हो सकता है, ये तो सभी को पता ही है.

बालक को जगाना

चाणक्य के मुताबिक, अगर आपने गलती से किसी सोते हुए बालक को जगा दिया तो वह मुसीबत खड़ी कर देगा.

कुत्ता और मूर्ख व्यक्ति

चाणक्य के मुताबिक, अगर दूसरे व्यक्ति के कुत्ते और मूर्ख व्यक्ति को जगाएंगे तो वह भी परेशानी का सबब बन सकता है.

चाणक्य का मंत्र

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, इन सभी को गलती से भी जगाना नहीं चाहिए. इनके सोते रहने में ही आपकी भलाई है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं/ चाणक्य नीति पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story