यूपी में एक ऐसा अनोखा गांव है, जिसके कई घर दो जिलों की सीमाओं में बंटे हुए हैं.
जहां लोग घरों से निकलते ही दूसरे जिले की सीमाओं में प्रवेश कर जाते हैं.
अजीबोगरीब भौगोलिक स्थिति वाला ये गांव यूपी के फतेहपुर जिले जिले में स्थित है.
ये है धाता ब्लॉक का भैदपुर गांव. जिसके कई घरों की भौगोलिक स्थिति बेहद अजब-गजब है.
इस गांव के कई घर आपस में जुड़े हुए जरूर हैं. लेकिन ये अलग-अलग जिलों में आते हैं. ये फतेहपुर और कौशांबी जिले में बंटे हुए हैं.
बाहर से इसका इसका पता नहीं लगाया जा सकता है कि कौन सा मकान किस जिले में है.
भैदपुर गांव अब धाता नगर पंचायत का एक वार्ड है. यहां कई घर ऐसे हैं, जहां से कदम निकालते ही कौशांबी जिले की सीमा शुरू हो जाती है.
इसी तरह कौशांबी के बरौला गांव के कई घर धाता नगर पंचायत के भैदपुर गांव में आते हैं.
कौशांबी और फतेहपुर के इन दोनों गांव के लोग धाता कस्बे में व्यवसाय कामकाज करते हैं.