80 लाख से एक करोड़

न्यू नोएडा का एरिया सबसे मंहगा हुआ. एक साल पहले जिस जमीन की कीमत लगभग 15 लाख रुपये थी. वह जमीन आज के रेट में 80 लाख से एक करोड़ रुपये प्रति बीघा हो गई.

Zee Media Bureau
Mar 22, 2024

न्यू नोएडा के नई बस्ती

न्यू नोएडा के नई बस्ती आनंदपुर, बील अकबरपुर और लुहारली समेत कई गांव में जमीन के रेट में उछाल आया है.

जमीनों में अधिक निवेश

न्यू नोएडा में लोकल के अलावा बाहर मेट्रो शहरों के लोग जमीनों में अधिक निवेश करने में लगे हैं. इसलिए जमीनों की कीमत बढ़ रही है.

लॉजिस्टिक हब और ट्रांसपोर्ट हब

न्यू नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब और ट्रांसपोर्ट हब बनने जा रहा है. यह हब दादरी और बोड़ाकी के बीच बनेगा.

दादरी और बुलंदशहर

ग्रेटर नोएडा के दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर नया नोएडा विकसित होगा. इसे अमेरिका के शिकागो की तरह बनाया जाएगा.

20 हजार हेक्टेयर

नया नोएडा 20 हजार हेक्टेयर में बसाया जाएगा. इसमें औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए खासतौर पर बसाया जाएगा. इसमें आवसीय, हरियाली और मनोरंजन ,सड़क व्यावसायिक संपति के लिए प्रयोग होंगे.

चार जोन

नए नोएडा को एक साथ बसाने के बजाए चार जोन में बांटकर बसाया जाएगा. मास्टर प्लान तैयार करने वाली एसपीए ने शिकागो और यूरोपियन देशों की तर्ज पर योजना तैयार की है.

पांच फेज में नोएडा

अधिकारियों के मुताबिक पांच फेज में नोएडा विकसित किया जाएगा पहला फेज 2024 से जमीन अधिग्रहण से शुरू होगा. 2028, 2032 तीसरा फेज, 2036 चौथा फेज और पांचवा फेज 2041 से 2047 तक पूरा किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story