केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NIRF रैंकिंग 2024 जारी कर दी है. यह लिस्ट हर साल जारी की जाती है और इससे स्टूडेंट्स को अपनी जिंदगी के सबसे बड़े फैसलों में से एक यूनिवर्सिटी और कॉलेज को लेने में मदद मिलती है.
भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु की स्थापना विश्वविद्यालय के रूप में जमशेत जी नसरवान जी टाटा ने 19वीं शताब्दी के आखिरी साल में की थी.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जे.एन.यू. भारत का एक प्रसिद्ध केन्द्रीय विश्वविद्यालय है जो भारत की राजधानी नई दिल्ली के दक्षिणी भाग में एक विशाल भूभाग लगभग 1020 एकड़ में अवस्थित है.
स्वतंत्रता सेनानी मौलाना महमूद हसन ने 29 अक्टूबर 1920 को अलीगढ़ में जामिया मिलिया इस्लामिया की नींव रखी थी. आज 101 साल का हो गया है.
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी भारत का एक समविश्वविद्यालय है. यह 'मणिपाल विश्वविद्यालय' के नाम से अधिक प्रसिद्ध है. यह कर्नाटक के मणिपाल में स्थित है. इसमें 54 देशों के लगभग 26000 विद्यार्थी पढ़ते हैं.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना मदनमोहन मालवीय द्वारा सन् 1916 में बसंत पंचमी के पुनीत दिवस पर की गई थी.
दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1922 में ब्रिटिश भारत के तत्कालीन केंद्रीय विधान सभा के एक अधिनियम द्वारा एकात्मक, शिक्षण और आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी.
अमृता विश्वविद्यालय एक बहु-विषयक निजी संस्थान है, जो केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों में पाँच परिसरों (कोयंबटूर, अमृतपुरी, बेंगलुरु, कोच्चि, मैसूर) में स्थित है. इसकी स्थापना 2003 में हुई थी.
देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना 24 मई 1920 को की गई थी.
25 जुलाई 1906 को, 92, अपर सर्कुलर रोड पर तकनीकी शिक्षा के प्रचार के लिए सोसायटी द्वारा बंगाल तकनीकी संस्थान की स्थापना की गई थी.
वीआईटी की स्थापना 1984 में वेल्लोर इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में, इसके संस्थापक जी. विश्वनाथन द्वारा अन्ना विश्वविद्यालय के तहत एक स्व-वित्तपोषित इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में की गई थी.