नोएडा एयरपोर्ट से पहली उड़ान किस देश को उड़ेगी, कितने यात्री होंगे पहली फ्लाइट में

Shailjakant Mishra
Oct 18, 2024

सबसे बड़ा एयरपोर्ट

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा का काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है.

कब भरेगा उड़ान

सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल 17 अप्रैल 2025 को यहां पहली कॉमर्शियल उड़ान भरेगी.

कितना एरिया

2 टर्मिनल वाला एयरपोर्ट 6 हजार हेक्टेयर एरिया में तैयार किया जा रहा है.

कौन कर रहा निर्माण

इस एयरपोर्ट का निर्माण स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल कर रही है. जो 40 साल तक एयरपोर्ट चलाएगी.

कितनी लगात

नोएडा एयरपोर्ट करीब 29 हजार 650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है.

कब होगा ट्रायल

30 नवंबर 2024 को कॉर्मशियल उड़ानों का पहला होगा. इसमें क्रू मेंबर और टेक्निकल स्टाफ यात्रा करेगा.

रनवे की लंबाई

नोएडा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 3900 वर्गमीट की होगी. यहां एक साथ 28 फ्लाइट पार्क हो सकेंगी.

पहली उड़ान कब?

17 अप्रैल से रोजान 65 फ्लाइड उड़ान भरेंगी. इससमें 62 घरेलू, 2 इंटरनेशनल और कार्गो फ्लाइट शामिल है.

किस देश की पहली उड़ान

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नोएडा एयरपोर्ट से पहली इंटरनेशनल उड़ान दुबई या सिंगापुर की हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story