बहराइच यूपी का एक प्रसिद्ध जिला है. यह जिला नेपाल सीमा के पास है. नेपाल की यात्रा करने वाले इस जिले में घूमने के लिए भी आते हैं.
इस लिहाज से बहराइच घूमने फिरने के लिए बढ़िया जगह है. आइए आपको बताते हैं कि बहराइच में कहां कहां घूमा जा सकता है.
यह अभ्यारण्य बहुत पसंद की जाने वाली जगह है. यह नेपाल की सीमा पर है. पास ही गिरवा नदी है. हालांकि आपको घड़ियाल से संभल कर रहना होगा.
आस पास के क्षेत्र में शिवजी के इस मंदिर की बहुत मान्यता है.यहां सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहता है.
इंदिरा उद्यान आप पहुंचेंगे तो आपको मन की शांति मिलेगी. आसपास के फूल पेड़ पौधे आपको सुकून का एहसास कराएंगे.
मरी माता का मंदिर एक पुराना मंदिर है. यह सरयू नदी के किनारे पर है. इस मंदिर के साथ शिवजी और हनुमानजी का मंदिर भी है.
नानापारा में यह जगह स्थित है. हालांकि बीतते वक्त के साथ यह जगह खंडहर हो गई है. इसे राजा शहादत अली ने बनवाया था.
यहां इको पर्यटन ककहरा घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है. यहां आप अपने परिजनों और दोस्तों संग बढ़िया समय बिता सकते हैं.
यह बहराइच के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. कालीमाई का यह मंदिर दीघही चौराहे के नजदीक है. नवरात्रि के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.