बाघ-तेंदुओं से भरे खूबसूरत जंगल, विशाल नदी और मंदिरों का इलाका है बहराइच

Subodh Anand Gargya
Oct 18, 2024

नेपाल सीमा के पास है जिला

बहराइच यूपी का एक प्रसिद्ध जिला है. यह जिला नेपाल सीमा के पास है. नेपाल की यात्रा करने वाले इस जिले में घूमने के लिए भी आते हैं.

घूमने की जगह

इस लिहाज से बहराइच घूमने फिरने के लिए बढ़िया जगह है. आइए आपको बताते हैं कि बहराइच में कहां कहां घूमा जा सकता है.

कतर्निया घाट वन्यजीव अभ्यारण्य

यह अभ्यारण्य बहुत पसंद की जाने वाली जगह है. यह नेपाल की सीमा पर है. पास ही गिरवा नदी है. हालांकि आपको घड़ियाल से संभल कर रहना होगा.

सिद्धनाथ महादेव मंदिर

आस पास के क्षेत्र में शिवजी के इस मंदिर की बहुत मान्यता है.यहां सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहता है.

राजकीय इंदिरा उद्यान

इंदिरा उद्यान आप पहुंचेंगे तो आपको मन की शांति मिलेगी. आसपास के फूल पेड़ पौधे आपको सुकून का एहसास कराएंगे.

मरी माता का मंदिर

मरी माता का मंदिर एक पुराना मंदिर है. यह सरयू नदी के किनारे पर है. इस मंदिर के साथ शिवजी और हनुमानजी का मंदिर भी है.

राजा की कोठी

नानापारा में यह जगह स्थित है. हालांकि बीतते वक्त के साथ यह जगह खंडहर हो गई है. इसे राजा शहादत अली ने बनवाया था.

ककहरा इको पर्यटन

यहां इको पर्यटन ककहरा घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है. यहां आप अपने परिजनों और दोस्तों संग बढ़िया समय बिता सकते हैं.

संघारण महाकाली मंदिर

यह बहराइच के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. कालीमाई का यह मंदिर दीघही चौराहे के नजदीक है. नवरात्रि के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story