पिथौरागढ़ जिला उत्तराखंड राज्य का सबसे पूर्वी जिला है. पिथौरागढ़ शहर इसका मुख्यालय है. यह कुमाऊं मंडल के अंतर्गत आता है.
इसके उत्तर में तिब्बत का पठार है और नेपाल पूर्व में स्थित है. काली नदी इसके दक्षिण में बहती है.
यहां खनिज भंडार में मैग्नीशियम अयस्क, तांबा अयस्क, चूना पत्थर और स्लेट शामिल हैं.
मुनस्यारी पिथौरागढ़ जिले के उत्तरी भाग में एक हिल स्टेशन है.
मुनस्यारी से मिलम तक की घाटी को जोहर घाटी के नाम से जाना जाता है.
बेरीनाग एक हिल स्टेशन है जो पिथौरागढ़ से 102 किमी दूर 2010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
असकोट कस्तूरी मृग अभयारण्य , 599.93 वर्ग किमी में फैला वन्यजीव अभयारण्य है.
चौकोरी एक हिल स्टेशन है जो बेरीनाग से 10 किमी दूर स्थित है, जिसकी ऊंचाई भी 2010 मीटर है.
पिथौरागढ़ किला शहर के बाहरी इलाके में एक पहाड़ी पर स्थित है और अब एक संग्रहालय है.