सिर्फ हिलस्टेशन के लिए मशहूर नहीं, खनिज का भंडार है उत्तराखंड का यह जिला

Subodh Anand Gargya
Oct 18, 2024

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिला उत्तराखंड राज्य का सबसे पूर्वी जिला है. पिथौरागढ़ शहर इसका मुख्यालय है. यह कुमाऊं मंडल के अंतर्गत आता है.

तिब्बत और नेपाल की सीमा

इसके उत्तर में तिब्बत का पठार है और नेपाल पूर्व में स्थित है. काली नदी इसके दक्षिण में बहती है.

खनिज का भंडार

यहां खनिज भंडार में मैग्नीशियम अयस्क, तांबा अयस्क, चूना पत्थर और स्लेट शामिल हैं.

मुनस्यारी

मुनस्यारी पिथौरागढ़ जिले के उत्तरी भाग में एक हिल स्टेशन है.

जोहर घाटी

मुनस्यारी से मिलम तक की घाटी को जोहर घाटी के नाम से जाना जाता है.

बेरीनाग

बेरीनाग एक हिल स्टेशन है जो पिथौरागढ़ से 102 किमी दूर 2010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

असकोट अभयारण्य

असकोट कस्तूरी मृग अभयारण्य , 599.93 वर्ग किमी में फैला वन्यजीव अभयारण्य है.

चौकोरी

चौकोरी एक हिल स्टेशन है जो बेरीनाग से 10 किमी दूर स्थित है, जिसकी ऊंचाई भी 2010 मीटर है.

पिथौरागढ़ किला

पिथौरागढ़ किला शहर के बाहरी इलाके में एक पहाड़ी पर स्थित है और अब एक संग्रहालय है.

VIEW ALL

Read Next Story