नोएडा में भी बनेंगी बुर्ज खलीफा जैसी आसमान छूने वाली इमारतें, इन पांच सेक्टरों में बनेगी बिल्डिंग

Rahul Mishra
Aug 28, 2024

नोएडा अथॉरिटी

आने वाले दिनों में आपको नोएडा में भी गगनचुंबी इमारतें देखने को मिलें तो हैरान न हों. नोएडा अथॉरिटी इसकी तैयारी में जुटी है.

सुपरनोवा

नोएडा के गौतबुद्धनगर में सुपरनोवा स्पाइरा यूपी की सबसे ऊंची इमारत है, जो 80 मंजिल की है.

बुर्ज खलीफा

जल्द ही नोएडा के सेक्टर-32 में खाली पड़ी जमीन पर कनॉट प्लेस या बुर्ज खलीफा की तरह ऊंची- ऊंची इमारतों का निर्माण कराया जाएगा.

रिकॉड टूटने वाला है

लेकिन जल्द ही इसका भी रिकॉड टूटने वाला है क्योंकि सेक्टर-32 में खाली पड़ी जमीन ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण होगा

नोएडा प्राधिकरण

इसके लिए नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों की बीच मंथन शुरू हो गया है. अंदाजा है कि नवरात्र से पहले वाणिज्यिक विभाग कमर्शियल प्लॉट योजना को लॉन्च कर सकता है.

40 हजार वर्ग मीटर

इसमें 20 से 40 हजार वर्ग मीटर या इससे अधिक तक के वाणिज्यिक प्लॉट योजना में शामिल किया जा सकता है.

सेक्टर

इनका आवंटन ई-नीलामी के आधार पर होगा. सेक्टर-62, 96, 97, 98, 105 आदि में संबंधित प्लॉट चिह्नित किए गए हैं

जगह देखी जा रही है

अगले महीने प्लॉट योजना लाई जाएगी. सरकार ये प्रयास कर रही है कि योजना में और प्लॉट शामिल किए जाएं. जिसके लिए जगह देखी जा रही है

पिछले साल भी प्लॉटों की योजना लेकर आया था, लेकिन अधिकांश प्लॉट बिना बिके ही रह गए. प्लॉट की ज्यादा कीमत होने पर आवेदक आगे नहीं आए थे.

संचालन

जल्द से जल्द व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कराया जाएगा. इसके लिए प्राधिकरण अलग-अलग विकल्प पर सोच-विचार कर रही है.

VIEW ALL

Read Next Story