आने वाले दिनों में आपको नोएडा में भी गगनचुंबी इमारतें देखने को मिलें तो हैरान न हों. नोएडा अथॉरिटी इसकी तैयारी में जुटी है.
नोएडा के गौतबुद्धनगर में सुपरनोवा स्पाइरा यूपी की सबसे ऊंची इमारत है, जो 80 मंजिल की है.
जल्द ही नोएडा के सेक्टर-32 में खाली पड़ी जमीन पर कनॉट प्लेस या बुर्ज खलीफा की तरह ऊंची- ऊंची इमारतों का निर्माण कराया जाएगा.
लेकिन जल्द ही इसका भी रिकॉड टूटने वाला है क्योंकि सेक्टर-32 में खाली पड़ी जमीन ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण होगा
इसके लिए नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों की बीच मंथन शुरू हो गया है. अंदाजा है कि नवरात्र से पहले वाणिज्यिक विभाग कमर्शियल प्लॉट योजना को लॉन्च कर सकता है.
इसमें 20 से 40 हजार वर्ग मीटर या इससे अधिक तक के वाणिज्यिक प्लॉट योजना में शामिल किया जा सकता है.
इनका आवंटन ई-नीलामी के आधार पर होगा. सेक्टर-62, 96, 97, 98, 105 आदि में संबंधित प्लॉट चिह्नित किए गए हैं
अगले महीने प्लॉट योजना लाई जाएगी. सरकार ये प्रयास कर रही है कि योजना में और प्लॉट शामिल किए जाएं. जिसके लिए जगह देखी जा रही है
पिछले साल भी प्लॉटों की योजना लेकर आया था, लेकिन अधिकांश प्लॉट बिना बिके ही रह गए. प्लॉट की ज्यादा कीमत होने पर आवेदक आगे नहीं आए थे.
जल्द से जल्द व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कराया जाएगा. इसके लिए प्राधिकरण अलग-अलग विकल्प पर सोच-विचार कर रही है.