अधर में लटकी थी योजना

वर्षों से अधर में अटकी नोएडा के सेक्टर-42 क्षेत्र को बसाने की योजना शुरू होने वाली है.

Zee News Desk
Aug 20, 2023

सेक्टर-42 को बसाने की तैयारी

करीब 26 साल यूपी के नोएडा के सेक्टर-42 को नए सिरे से बसाने की तैयारी शुरू कर दी है.

लेआउट तैयार किया गया

बताया जा रहा है नोएडा के सेक्टर-42 को व्यवस्थित ढंग से बसाया जाएगा. इसके लेआउट भी तैयार कर लिया गया है.

प्राइम लोकेशन

सेक्टर-42 शहर के बीचोबीच प्राइम लोकेशन पर स्थित है. जल्द यहां प्लॉट स्कीम लॉन्च की जाएगी.

सड़कें

इस सेक्टर की सड़कों को 12-24 मीटर तक चौंड़ा किया जाएगा. साथ ही 350-450 वर्गमीटर के बड़े प्लॉट तैयार किए जाएंगे.

योजना

इसके साथ ही इस सेक्टर में ग्रुप हाउसिंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मंदिर, स्कूल, बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाने की भी योजना है.

योजना

बताया जा रहा है मल्टी लेवल पार्किंग, फूड सेंटर, रेस्टोरेंट, सड़कों पर फुटपाथ आदि भी बनाया जाएगा.

कायाकल्प

जानकारी के मुताबिक करीब 4 लाख 60 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र का कायाकल्प किया जाएगा.

सालों पहले शुरू हुई थी योजना

वर्ष 1987-88 में नोएडा प्राधिकरण ने यह योजना शुरू की थी. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया गया था.

काम आगे नहीं बढ़ पाया

साल 1997 में इस योजना का लेआउट किया गया था, मगर बाद में इसका काम आगे नहीं बढ़ पाया.

VIEW ALL

Read Next Story