यूपी में है 'गरीबों का ताजमहल', क्लर्क ने बनवाने में सारी दौलत कर दी कुर्बान

Shailjakant Mishra
Oct 08, 2024

ताजमहल

आगरा के ताजमहल के बारे में तो आपने खूब सुना होगा. इसका दीदार करने दुनिया भर से पर्यटक आते हैं.

मिनी ताजमहल

लेकिन क्या आपको मालूम है कि यूपी में एक और मिनी ताजमहल है, आइए जानते हैं इसके बारे में.

कहां है

ये अनोखी इमारत बुलंदशहर के डिबाई कस्बे के पास कसैर कला गांव में स्थित है.

किसने बनवाया

इस इमारत को रिटायर्ड क्लर्क फैजुल हसन कादरी ने अपनी बेगम तजुम्मली की याद में बनवाया था.

गरीबों का ताजमहल

इसे गरीबों का ताजमहल भी कहा जाता है.

किसने बनवाई

बताया जाता है कि इस इमारत को बनवाने में कादरी ने अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी थी.

पत्नी की याद में

वह अपनी पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. 2012 में उन्होंने घर के पास इस इमारत का निर्माण शुरू किया.

ताजमहल जैसा डिजाइन

इस इमारत का डिजाइन आगरा के ताजमहल जैसा है. इस इमारत का निर्माण में कादरी साहब की सारी रकम खर्च हो गई.

अधूरा रह गया सपना

उनका सपना था कि पत्नी की याद में बनाए महल को पूरा करेंगे लेकिन उनका निधन हो गया और यह इमारत अधूरी रह गई.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story