आगरा के ताजमहल के बारे में तो आपने खूब सुना होगा. इसका दीदार करने दुनिया भर से पर्यटक आते हैं.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि यूपी में एक और मिनी ताजमहल है, आइए जानते हैं इसके बारे में.
ये अनोखी इमारत बुलंदशहर के डिबाई कस्बे के पास कसैर कला गांव में स्थित है.
इस इमारत को रिटायर्ड क्लर्क फैजुल हसन कादरी ने अपनी बेगम तजुम्मली की याद में बनवाया था.
इसे गरीबों का ताजमहल भी कहा जाता है.
बताया जाता है कि इस इमारत को बनवाने में कादरी ने अपनी सारी जमा-पूंजी लगा दी थी.
वह अपनी पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. 2012 में उन्होंने घर के पास इस इमारत का निर्माण शुरू किया.
इस इमारत का डिजाइन आगरा के ताजमहल जैसा है. इस इमारत का निर्माण में कादरी साहब की सारी रकम खर्च हो गई.
उनका सपना था कि पत्नी की याद में बनाए महल को पूरा करेंगे लेकिन उनका निधन हो गया और यह इमारत अधूरी रह गई.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.