रोहित-कोहली नहीं इस खिलाड़ी के पास है सबसे महंगा बैट? जानिए कीमत

Zee News Desk
Sep 06, 2023

चौके-छक्कों की बरसात करने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बैट भी खास होते हैं.

इनकी डिजाइन और वजन ही नहीं बल्कि इनके दाम भी अलग होते हैं, आइए जानते हैं कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बैट इस्तेमाल करता है.

रोहित शर्मा हों या शुभमन गिल दोनों इंग्लिश विलो बैट (CEAT स्टिकर) का इस्तेमाल करते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी कीमत करीब 45 हजार से 52 हजार रुपये तक होती है.

विराट कोहली MRF जीनियस मास्टर्स एडिशन बैट से खेलते हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैट के दाम 55000 रुपये तक होती है.

चेतेश्वर पुजारा SG Sunny एडिशन बैट का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी कीमत 550000 रुपये बताई जाती है.

इशान किशन और हार्दिक पांड्या SG के बैट से खेलते हैं, जिसकी कीमत 48500 रुपये तक बताई जाती है.

सूर्यकुमार यादव इंग्लिश विलो बैट (SS Cricket) से खेलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैट की कीमत 60000 रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story