यूपी के इस शहर में है 200 साल पुराना इंग्लिश मीडियम स्कूल

Amitesh Pandey
Aug 19, 2024

Oldest School in UP

आज हर गली मोहल्‍ला में एक स्‍कूल-कॉलेज मिल जाएगा. इसमें ज्‍यादातर स्‍कूल-कॉलेज अंग्रेजी मीडियम के मिल जाएंगे. लेकिन क्‍या आपको पता है कि यूपी का सबसे पुराना अंग्रेजी मीडियम स्‍कूल कौन सा है?. तो आइये जानते हैं यूपी के सबसे पुराना अंग्रेजी मीडियम स्‍कूल की कहानी.

बता दें कि ईस्‍ट इंडिया कंपनी की स्‍थापना से पहले भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रवेश हो चुका था.

इसके बाद जैसे-जैसे अंग्रेज अपना पांव पसारते गए वैसे-वैसे अंग्रेजी शिक्षा का भी विस्‍तार होता गया.

यूपी में अगर सबसे पुराने अंग्रेजी मीडियम स्‍कूल की बात करें तो यह अंग्रेज के समय में ही स्‍थापित हो गया था.

यूपी का सबसे पुराना इंग्लिश मीडियम स्कूल मेरठ में सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल है.

मेरठ के इस सबसे पुराने अंग्रेजी मीडियम स्‍कूल की स्‍थापना साल 1857 की क्रांति के पहले हो चुका था.

अब सवाल उठता है कि आखिर इतने पुराने स्‍कूल में किसके बच्‍चे पढ़ते थे. तो जवाब जानकर हैरान हो जाएंगे.

मेरठ के सबसे पुराने स्‍कूल में ब्रिटिश रेजीमेंट में काम करने वालों के बच्‍चे पढ़ा करते थे.

ब्रिटिश रेजीमेंट में शामिल बच्चों के लिए यह स्टेशन स्कूल ऑफ रेजीमेंट 1830 में स्‍थापित किया गया था.

यह स्‍कूल 1881 तक सरकारी अनुदान पर चलता रहा.

इस बीच मेरठ और आसपास कई प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल भी खोले गए. लेकिन वो सफल नहीं हुए.

साल 1881 में गर्ल्स अपर स्कूल भी खुला, जिसे बाद में सेंट जॉन गर्ल्स अपर स्कूल भी नाम दिया गया.

सेंट जॉन स्कूल की कामयाबी इतनी ज्यादा थी कि इसकी दो और शाखाएं 1882 में खोली गईं.

ये स्कूल उन निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए थे, जो अपने बच्चों को पहाड़ों के हिल बोर्डिंग स्कूल भेजने में समर्थ नहीं थे.

1890 में इस स्कूल की तीनों शाखाओं को फिर मिला दिया गया. तब से ये स्कूल बेगम सुमरू चैपल की 117 बैंक स्ट्रीट पर चल रहा है.

आज यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story