लड्डू गोपाल को घर में कैसे रखें? जानें नियम

Padma Shree Shubham
Aug 19, 2024

प्राण प्रतिष्ठा

लड्डू गोपाल को अपने घर लाएं तो उनकी प्राण प्रतिष्ठा कराएं, विधि विधान से उनकी पूजा करें.

शंख को उपयोग में लाएं

हर दिन पहले सुबह प्रभु को स्नान कराएं. स्नान कराते समय शंख को उपयोग में लाएं.

लड्डू गोपाल को स्नान

पानी से लड्डू गोपाल को स्नान कराएं उसे तुलसी पौधे में अर्पित कर दें.

हरे या पीले रंग का वस्त्र

लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद हरे या पीले रंग का वस्त्र धारण करवाएं. पीला व हरा रंग बेहद कान्हाजी को अति भाते हैं और ये रंग शुभ भी हैं.

वस्त्र पहनाने के बाद...

श्री कृष्णा को श्रृंगार अतिप्रिय है तो वस्त्र पहनाने के बाद उनका पूरा श्रृंगार करें.

चंदन का टीका

लड्डू गोपाल को चंदन का टीका करें और आभूषण पहनाएं. मुकुट भी अवश्य धारण कराएं.

विधिवत भोग अवश्य लगाएं

लड्डू गोपाल को विधिवत भोग अवश्य लगाएं. घर में लड्डू गोपाल हो तो अपने लिए भी सात्विक भोजन ही बनाएं.

भोग में माखन मिश्री, बूंदी के लड्डू

लड्डू गोपाल को भोग में माखन मिश्री, बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं, हलवा, मिठाइयों का भोग लगाएं. दूध में तुलसी डाल कर भोग लगाएं. भोग को प्रसाद के रूप में बांटें.

VIEW ALL

Read Next Story