लड्डू गोपाल को अपने घर लाएं तो उनकी प्राण प्रतिष्ठा कराएं, विधि विधान से उनकी पूजा करें.
हर दिन पहले सुबह प्रभु को स्नान कराएं. स्नान कराते समय शंख को उपयोग में लाएं.
पानी से लड्डू गोपाल को स्नान कराएं उसे तुलसी पौधे में अर्पित कर दें.
लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद हरे या पीले रंग का वस्त्र धारण करवाएं. पीला व हरा रंग बेहद कान्हाजी को अति भाते हैं और ये रंग शुभ भी हैं.
श्री कृष्णा को श्रृंगार अतिप्रिय है तो वस्त्र पहनाने के बाद उनका पूरा श्रृंगार करें.
लड्डू गोपाल को चंदन का टीका करें और आभूषण पहनाएं. मुकुट भी अवश्य धारण कराएं.
लड्डू गोपाल को विधिवत भोग अवश्य लगाएं. घर में लड्डू गोपाल हो तो अपने लिए भी सात्विक भोजन ही बनाएं.
लड्डू गोपाल को भोग में माखन मिश्री, बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं, हलवा, मिठाइयों का भोग लगाएं. दूध में तुलसी डाल कर भोग लगाएं. भोग को प्रसाद के रूप में बांटें.