वाराणसी में नए फोरलेन का ऐलान, बनारस से चुनार मिर्जापुर तक फर्राटेदार सफर

Pooja Singh
Aug 20, 2024

जाम से निजात

वाराणसी में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई इंतजाम किए जा रहे हैं.

सड़क चौड़ीकरण

काशी में कई सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार हुआ है. अखरी से साधो-माधो पुल तक फोरलेन रोड बनाया जाएगा.

फोरलेन रोड

अखरी से साधो-माधो पुल तक फोरलेन रोड के निर्माण की योजना तैयार हो गई है. इससे लोगों को राहत मिलेगी.

आसान सफर

ये फोर लेन रोड बनने से बनारस से शीतला मंदिर अदलपुरा, चुनार और मिर्जापुर तक का सफर आसान हो जाएगा.

160 करोड़ रुपये

लगभग साढ़े 6 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण पर करीब 160 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

60 करोड़ रुपये

इसमें से 100 करोड़ रुपये मुआवजा के तौर पर दिए जाएंगे. 60 करोड़ रुपये से रोड का निर्माण कराया जाएगा.

कैसी है सड़क?

अखरी बाईपास से साधो-माधो पुल तक की सड़क अभी 7 मीटर चौड़ी है. करसड़ा में अटल आवासीय विद्यालय, बुनकर कॉलोनी है.

लोग परेशान

सड़क की चौड़ाई अधिक नहीं होने से वाहनों की रफ्तार कम रहती है. इससे गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लगता है.

परेशानी होगी दूर

इस सड़क पर अक्सर एक्सीडेंट हो जाती है. अब सड़क चौड़ी होने से लोगों को समस्या से निजात मिल जाएगा.

शुरू होगा निर्माण

फोरलेन सड़क का एस्टीमेट बन गया है. सरकार से मंजूरी के बाद फोर लेन रोड के निर्माण पर कार्य शुरू होगा.

VIEW ALL

Read Next Story