बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी केतली ब्रिटेन में एक स्वंयसेवी संगठन एन सेठिया फाउंडेशन के पास है.
चायदानी की नीलामी 19 सितंबर को सैलिसबरी, विल्टशायर में वूली और वालिस में की जाएगी.
7 इंच लंबी इस अनोखी प्राचीन वस्तु को 1876 में विलियम जेम्स गूड ने मिंटन चीनी मिट्टी से तैयार किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, बेहद दुर्लभ और प्राचीन इस चाय की केतली को ब्रिटेन के महाराजा एडवर्ड सप्तम के लिए बनाया गया था.
जो विक्टोरिया की मृत्यु के बाद 1901 में राजा बने थे.
इसे तत्कालीन वेल्स की राजकुमारी एलेक्जेंड्रा ने अपने पति एडवर्ड के लिए एक उपहार के रूप में बनवाया था.
चाय की केतली आमतौर पर एल्युमीनियम या चीनी मिट्टी की बनी होती है.
इसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गई है. इसकी वजह भी बेहद खास है.
आज हम आपको एक ऐसी केतली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये लगाई गई है.