बनारस को नए साल में मिलेगा रोपवे का तोहफा, काशी विश्वनाथ के भक्त सीधे पहुंचेंगे धाम

Amitesh Pandey
Dec 07, 2024

Ropeway in Varanasi

वाराणसी में रोपवे का काम तेजी से चल रहा है. अब रोपवे के ट्रायल की तारीख सामने आ गई है. अगले साल तक इसे शुरू करने का लक्ष्‍य है. इसके बाद काशी के लोग रोपवे से सफर कर सकेंगे.

रोपवे का संचालन

दरअसल, वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक रोपवे (केबल कार) चलाने की तैयारी है.

ट्रायल कब होगा?

कैंट, भारत माता मंदिर और रथयात्रा वाले स्टेशनों के बीच रोपवे का ट्रायल की तारीख सामने आ गई है.

नए साल का इंतजार

वाराणसी में रोपवे संचालन से पहले जनवरी के पहले सप्‍ताह से फरवरी के बीच ट्रायल हो सकता है.

संचालन कब से

मार्च या अप्रैल अंत तक रोपवे के तीनों स्टेशनों को तैयार करके इस पर संचालन की तैयारी है.

जनवरी से फरवरी तक

जनवरी के पहले सप्ताह में रोपवे के पहले गोंडोला ट्रायल की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है.

कितना खर्च आएगा?

बता दें कि 807 करोड़ की लागत से वाराणसी में रोपवे तैयार किया जा रहा है.

कितनी ऊंचाई पर चलेगा?

हर 90 सेकेंड पर रोप वे ट्रॉली मिलेगी. एक साथ 150 ट्रॉली आसमान में 50 फीट की ऊंचाई पर चलेगी.

कौन बना रहा?

स्विट्जरलैंड आधारित कम्पनी बर्थोलेट इसके निर्माण का काम कर रही है. शहर में टावर लगाने का काम जारी है.

6 हजार लोग सफर करेंगे

इस रोपवे ट्रांसपोर्ट से हर घंटे 6 हजार लोग सफर कर सकेंगे. एक दिन में 90 हजार लोग इससे सफर कर पाएंगे.

16 मिनट में पहुंचेंगे

पहले चरण में 3.8 किलोमीटर परिधि में रोपवे शुरू किया जाएगा. चार किमी. का सफर 16 मिनट में पूरा हो सकेगा.

फाइनल टच

कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक कुल चार रोपवे स्टेशन बनाए जाएंगे. इसे फाइनल टच दिया जा रहा है.

रस्‍सी पुलिंग का काम

लगभग 15 टावरों के इंस्टॉल होने के बाद ढाई किलोमीटर की रस्सी पुलिंग का काम किया जाएगा.

पहला फेज

बताया गया कि पुलिंग ट्रायल का पहला फेज लगभग 10 से 15 दिनों के अंदर खत्म हो जाएगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story