हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, जिनकी उंगलिया लंबी और पतली होती हैं उनका व्यवहार काफी संयमित होता है.
छोटी उंगलियों वाले लोग स्वतंत्र विचारों के धनी होते हैं. इनपर किसी अन्य व्यक्ति का प्रभाव नहीं होता.
जिनकी तर्जनी उंगली का आकार छोटा होता है, ऐसे लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं.
जिनकी तर्जनी उंगली लंबी होती है उनमें जबरदस्त आत्मविश्वास होता है. यह काफी जिम्मेदार प्रवृत्ति के होते हैं.
जिस व्यक्ति की मध्यमा उंगली लंबी होती है, वह ईश्वर के प्रति अधिक श्रद्धा रखने वाले होते हैं.
जिनकी मध्यमा उंगली छोटी होती है वो चालाक प्रवृत्ति के माने जाते हैं.
लंबी अनामिका उंगली वाले उदार और संकोची होते हैं. इन्हें काफी परिश्रम के बाद सफलता मिलती है.
लंबी कनिष्ठिका उंगली वाले लोग काफी प्रभावशाली होते हैं. वहीं छोटी कनिष्ठिका उंगली वाले व्यक्ति मतलबी होते हैं.
अगर अंगूठा सामान्य आकार से ज्यादा लंबा है तो समझें व्यक्ति की प्रवृत्ति नेताओं जैसी है.