Palmistry For Heart Line: हथेली पर उकरी हृदय रेखा व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहती है.
व्यक्ति की हथेली की हृदय रेखा अगर छोटी है तो उसका स्वाभाव क्रोधी होता है.
जिसकी हथेली की हृदय रेखा छोटी हुई तो वो व्यक्ति स्वाभाव से कठोर और उदासीन हो सकता है.
जिन लोगों की हथेली की हृदय रेखा लंबी होती है वो बहुत कोमल हृदय वाले होते हैं.
हथेली में हृदय रेखा यदि लंबी हो तो व्यक्ति स्वाभाव से दयालु होता है.
जिस व्यक्ति के हथेली पर गहरी हृदय रेखा हो तो उसके गिनती के मित्र होते हैं.
हृदय रेखा गहरी होने पर व्यक्ति अपने चुने हुए कुछ मित्रों के साथ ही स्नेह का भाव रखता है.
चौड़ी हृदय रेखा वाले लोग हुत ही स्नेही स्वाभाव वाले होते हैं.
हृदय रेखा हथेली के किनारे से शुरू हो तो व्यक्ति को निराशा का भाव घेरे रखता है.
हृदय रेखा हथेली के किनारे से शुरू होने पर व्यक्ति के मन में कुंठा होता है और वह सच्चे मित्र की तलाश करता है.
हृदय रेखा यदि हथेली के लंबे मोड़ को काटते हुए आगे बढ़े तो व्यक्ति भावुक और उत्साही होता है.
हृदय रेखा लंबे मोड़ को काटती है तो व्यक्ति हृदय का सच्चा होता है और एक अच्छा और विश्वासी मित्र साबित होता है.