Palmistry: आपकी पर हथेली पर विदेश यात्रा वाली रेखा है या नहीं अभी जानिए.
हथेली पर कोई लकीर लाइफ लाइन से निकलकर भाग्य रेखा को पार करे और चंद्र पर्वत की ओर पहुंचे तो व्यक्ति को विदेश यात्रा का योग होता है.
चंद्र पर्वत की ओर पहुंचे ये रेखा जितनी गहरी और साफ होगी विदेश यात्रा का योग उतना ही प्रबल होगा.
हथेली पर बुध पर्वत के करीब यदि कोई रेखा निकलते हुए सूर्य पर्वत पर जाकर मिल रही हो तो व्यक्ति कई कई बार विदेश यात्रा पर निकलता है.
हथेली में चंद्र पर्वत से निकलकर एक रेखा शनि पर्वत से मिलती है तो व्यक्ति का भाग्य विदेश में चमकता है.
हथेली पर मौजूद कुछ निशान अत्यधिक शुभ होते हैं जिनमें से एक निशान है त्रिभुज का जिसका नाता विदेश यात्रा से है.
यदि हथेली के चंद्र पर्वत पर त्रिभुज जैसे आकार बन रहा हो तो व्यक्ति अपने जीवन में कई बार विदेश यात्रा पर जा सकता है.
वहीं हथेली की रेखाएं तो बहुत कुछ कहती हैं लेकिन तिलों से भी व्यक्ति के जीवन में विदेश यात्रा है या नहीं जाना जा सकता है.
व्यक्ति की दाहिनी भौंह के करीब अगर कोई तिल का निशान हो तो व्यक्ति का व्यापार विदेश में भी होता है.
व्यक्ति के नाक, पैर के तलवे या फिर उसके अंगूठे पर तिल हो तब तो व्यक्ति विदेश यात्रा पर जरूर जाता है.