योगी आदित्यनाथ सरकार उज्जवला योजना के तहत फ्री सिलंडर देने की योजना बना रही है.
सरकार लाभार्थियों को दो निशुल्क सिलेंडर देने की जगह उनके बैंक खाते में पैसे डालने की तैयारी कर रही है.
लाभार्थियों को सितंबर महीने में दो एलजीपी सिलेंडर की पूरी सब्सिडी देने की योजना है.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को अपने बैंक काते से आधार से एनपीसीआई लिंक कराना होगा.
ऐसा करने वाले लोगों को सितंबर महीने में दो एलपीजी गैस सिलेंडर की पूरी सब्सिड़ी दी जाएगी.
इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
इसके साथ ही किसान सम्मान निधि और वृद्धावस्था पेंशन का लाभ भी लोगों को मिल सकेगा.
उज्जवला योजना केंद्र सरकार की एक महात्वाकांक्षी योजना है.
1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से इस योजना की शुरुआत की गई थी.
इस समय देशभर में उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है.