सपने में किसी की मृत्यु देखना किस ओर करता है संकेत

Dreams About Death: किसी की मृत्यु सपने में देखना कई अलग अलग तरह के संकेत देता है.

Padma Shree Shubham
Aug 28, 2023

अशुभ नहीं बल्कि शुभ

सपने में किसी व्यक्ति की मौत का सपना देखना अशुभ नहीं बल्कि शुभ माना जाता है.

सेहत सुधारने वाली है

सपने में किसी बीमार व्यक्ति की अगर मौत दिख जाए तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति की सेहत सुधारने वाली है.

आयु लंबी होने वाली है

खुद की मृत्यु सपने में दिखे तो बहुत अच्छा होता है. ऐसे सपने का अर्थ है कि आपकी आयु लंबी होने वाली है.

खुद की मृत्यु

खुद की मृत्यु सपने में दिखे तो इसका अर्थ है कि किसी नए कार्य की आप शुरुआत कर सकते हैं.

खुद की मौत

खुद की मौत सपने में देखने का अर्थ है कि जीवन में आने वाली परेशानियां अब खत्म होने को है. पुरानी दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है.

लगाव खत्म

अगर आप सपने में पहले से ही मृत व्यक्ति को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति के प्रति आपका लगाव खत्म नहीं हुआ है.

इच्छा अतृप्त

सपने में अपने पूर्वजों को देखने का अर्थ है कि उनकी कोई इच्छा अतृप्त है या किसी आगामी घटना का आपको आभास करा रहे हैं.

हुत सारे कष्ट

सपने में खुद को बीमार देखा है आपने तो यह सपना अशुभ होता है. इसका अर्थ है कि बहुत सारे कष्टों का आपको सामना करना पड़ सकता है.

खुद को बीमार देखना

सपने में खुद को बीमार देखना यह संकेत देता है कि आपको जल्दी ही धन की हानि हो सकती है.

संकट खत्म

किसी अन्य व्यक्ति को सपने बीमार देखने का अर्थ है कि अब आपके सारे संकट खत्म होने वाले हैं.

बीमार व्यक्ति

किसी अन्य व्यक्ति को सपने में अगर बीमार देखा है तो इसका अर्थ है कि आपके परिवार में जल्दी ही सुख-समृद्धि आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story