ऑफिस में वर्क प्रेशर से स्ट्रेस हो रहा हो तो रिफ्रेशमेंट के लिए हिल स्टेशन जाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
ऐसे में नैनीताल से एकदम करीब वाले हिल स्टेशन जा सकते हैं, हम बात कर रहे हैं पंगोट की जहां एक तो घूमा ही जा सकता है.
पंगोट हिल स्टेशन इतना सुकून भरा है और कम भीड़ वाली जगह है कि इसे सीक्रेट हिल स्टेशन भी कहा जाता है.
इस हिल स्टेशन में चारों तरफ पहाड़,जंगल है जहां पर पक्षियों की आवाजें रिफ्रेश कर देती है. पंगोट की दूरी नैनीताल से केवल 15 किलोमीटर की है.
यह खूबसूरत पर्यटक स्थल पर नैनीताल से टूरिस्ट केवल 30-35 मिनट में ही पहुंच सकते हैं.
पंगोट में 500 से ज्यादा टूरिस्ट पक्षियों की प्रजाति देख पाएंगे.
पंगोट में टूरिस्टों को ठहरने के लिए बढ़िया होम स्टे मिल जाते हैं.
पंगोट में टूरिस्ट ट्रैकिंग कर पाएंगे, लंबी नेचर वॉक का लुत्फ उठा पाएंगे.
दिल्ली से 340 किलोमीटर इस हिल स्टेशन पर केवल 8 घंटे में पहुंच सकते हैं.