एक बार चख ली यूपी की यह लजीज मिठाई, भूल जाएंगे पेड़े-पेठा और कतली का नाम

Rahul Mishra
Jun 12, 2024

मिठाई

यूपी में एक से बढ़कर एक मिठाई मिलती है. जिनमें लड्डू, जलेबी, पेड़े और पेठा प्रमुख है.

अनोखी मिठाई

इन सभी मिठाइयों के बाच यूपी के बलिया में एक ऐसी अनोखी मिठाई मिलती है जिसे खाते ही लोग सभी मिठाइयों को भूल जाते हैं.

काजू कलश

नाम सुनकर एक बार सब सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ‘कलश’ भी कोई खाने की चीज है. परंतु आज कल काजू और केसर से तैयार होने वाली ये खास मिठाई खूब सुर्खियों में है.

नाम का कारण

इसके नाम का कारण मिठाई का मिट्टी के कलश जैसा दिखाई देना है. इसकी वजह से ही इस अनोखी मिठाई का नाम काजू कलश पड़ा.

जरूरी सामान

इस मिठाई को खास तौर से काजू, दूध, चीनी, केसर, देसी घी, पिस्ता और सजाने के लिए चांदी वर्क जैसे कई चीजों का इस्तेमाल कर बनाया जाता है.

रेसिपी

मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले काजू, बादाम, पिस्ता, जैसे ड्राई फ्रूट्स को पीसकर महीन चूर्ण बना लिया जाता है. फिर दूध को धीमी आंच पर देर तक पक जाने के बाद गाढ़ा करने के लिए ठंडा होने के लिए 5 मिनट छोड़ दें.

कीमत

यह अनोखी और स्वादिष्ट मिठाई 1000 रुपये किलो और 35 रुपये प्रति पीस की कीमत में यह ग्राहकों को मिलती है.

लोकेशन

इस मिठाई का स्वाद बलिया रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्पोर्ट्स स्टेडियम के ठीक सामने जमुना बेकरी मिष्ठान भंडार पर मिलेगा.

स्वादिष्ट और मजेदार

यहां आकर लोग इस स्वादिष्ट मिठाई को खूब मजे से खाते हैं. साथ में अपनों के लिए घर भी लेकर जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story