आईएएस सौम्या पांडेय 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.
आईएएस सौम्या पांडेय कानपुर नगर में तैनात हैं. इससे पहले वह सिद्धार्थनगर, गाजियाबाद, कानपुर देहात में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
आईएएस अधिकारी सौम्या पांडेय कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर तैनाती के दौरान चर्चा में आई थीं.
कोविड के दौरान आईएएस सौम्या पांडेय अपनी 22 दिन की बेटी को लेकर काम पर पहुंच गई थीं.
मैटरनिटी लीव पर जाने के बजाए आईएएस सौम्या पांडेय ने काम को तवज्जो दी और लोगों की मदद की.
एक बार आईएएस सौम्या पांडेय बुर्जुग की परेशानी सुनने के लिए जमीन पर बैठ गई थीं.
आईएएस सौम्या पांडेय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लोगों ने उनकी संवेदनशीलता की तारीफ की थी.
यूपी की संगम नगरी प्रयागराज की रहने वाली आईएएस सौम्या पांडेय बचपन से मेधावी छात्रा रही हैं.
आईएएस सौम्या पांडेय ने 10वीं में 98 प्रतिशत और 12वीं में 97 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया था.
MNNIT प्रयागराज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद सौम्या ने यूपीएससी परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बनीं.