मैटरनिटी लीव छोड़ 22 दिन की बेटी को लेकर ऑफिस पहुंची IAS, यूपी की इस महिला अधिकारी के कायल हैं लोग

Zee News Desk
Oct 09, 2023

2017 बैच की आईएएस

आईएएस सौम्या पांडेय 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.

यहां हैं तैनात

आईएएस सौम्या पांडेय कानपुर नगर में तैनात हैं. इससे पहले वह सिद्धार्थनगर, गाजियाबाद, कानपुर देहात में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

चर्चा में आईं

आईएएस अधिकारी सौम्या पांडेय कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर तैनाती के दौरान चर्चा में आई थीं.

बेटी को लेकर काम पर पहुंची

कोविड के दौरान आईएएस सौम्या पांडेय अपनी 22 दिन की बेटी को लेकर काम पर पहुंच गई थीं.

लोगों की मदद

मैटरनिटी लीव पर जाने के बजाए आईएएस सौम्या पांडेय ने काम को तवज्जो दी और लोगों की मदद की.

जमीन पर बैठकर सुनी समस्या

एक बार आईएएस सौम्या पांडेय बुर्जुग की परेशानी सुनने के लिए जमीन पर बैठ गई थीं.

लोगों ने की तारीफ

आईएएस सौम्या पांडेय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लोगों ने उनकी संवेदनशीलता की तारीफ की थी.

प्रयागराज की रहने वालीं

यूपी की संगम नगरी प्रयागराज की रहने वाली आईएएस सौम्या पांडेय बचपन से मेधावी छात्रा रही हैं.

जिले में टॉप

आईएएस सौम्या पांडेय ने 10वीं में 98 प्रतिशत और 12वीं में 97 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया था.

यूपीएससी

MNNIT प्रयागराज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद सौम्या ने यूपीएससी परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बनीं.

VIEW ALL

Read Next Story