प्रकाश सिंह बादल का निधन

8 दिसम्‍बर 1927 से 25 अप्रैल 2023

Apr 25, 2023

20 साल की उम्र में बन गए थे सरपंच, सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनने का भी था रिकॉर्ड

सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड. 5 बार सीएम और 10 बार विधायक बने. 13 बार लड़ा विधानसभा का चुनाव

सबसे बुजुर्ग सीएम भी प्रकाश सिंह बादल ही रहे हैं. तब उनकी उम्र 89 साल थी

1977 मोरारजी देसाई की सरकार में प्रकाश सिंह बादल को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री बनाया गया.

शिरोमणि अकाली दल ने कृषि सुधार कानूनों का विरोध करते हुए भाजपा से तोड़ा गठबंधन. प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्म विभूषण लौटाया.

पीएम मोदी भी करते थे सम्मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छूते थे पैर. दोनों एक दुसरे का करते थे सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश बादल को भारत का नेल्सन मंडेला कहा था.

प्रकाश बादल और मोदी के रिश्तों की गहराई इस बात से लगाई जा सकती है कि प्रकाश बादल ने 2013 में ही मोदी को देश का महानतम नेता कह दिया था.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से बेहद दुखी हूं

दोस्ती

नरेंद्र मोदी पंजाब के एक बार इंचार्ज रह चुके हैं.इस दौरन हुई बादल से दोस्ती. इमरजेंसी के दौरान सिख के तौर पर भी किया है काम

VIEW ALL

Read Next Story