ऊपर से हरे रंग का पका हुआ खरबूजा अक्सर मीठा निकलता है.

पिलपिला और ज्यादा मुलायम खरबूजा न खरीदे, ये अंदर से सड़ा और गला हो सकता है.

खरबूजे को नाक के पास ले जाएं, अगर इसमें से तेज खुशबू आ रही है तो वो मीठा है.

खरबूजे के ऊपरी वाली परत पीली है और उस पर हरी धारियां बनी हुई हैं तो खरबूजा मीठा होने की उम्मीद बहुत ज्यादा है.

खरबूजा नीचे से गहरे कलर का है तो मीठा होगा और ये नेचुरल तरीके से पका हुआ होगा

खरबूज को छांटने में कुछ बातों का बेहद ध्यान रखना चाहिए. जब भी बाजार में खरबूजा खरीदने के लिए जाएंगे तो उम्मीद है कि ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story