ट्रेन से आपने भी सफर जरूर किया होगा. यात्रा के दौरान परिवार के साथ खाना भी खाया होगा.
सफर के दौरान ट्रेन में आपने पानी से लेकर स्नैक्स और खाना खरीदा होगा.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक ऐसी भी ट्रेन है, जिसमें मुफ्त में खाना मिलता है.
पहली बार में सुनकर आपको भरोसा भले न हो लेकिन यह एकदम सच है, चलिए आइए जानते हैं.
इस ट्रेन का का नाम है सचखंड एक्सप्रेस. इस ट्रेन में यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को फ्री में खाना मिलता है.
सचखंड एक्सप्रेस में करीब तीन दशक से लंगर परोसा जा रहा है.
सचखंड एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 12715 है. यह कुल 39 स्टेशनों पर रुकती है. इसमें 6 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लंगर लगता है.
यूपी के तीन रेलवे स्टेशनों पर भी इसका स्टॉप है. जिसमें चार आगरा, झांसी, मथुरा और ललितपुर शामिल हैं.
इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग बर्तन लेकर चलते हैं. इसमें कढ़ी चावल, छोले, दाल, खिचड़ी सब मिलता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.