Pitru Paksha 2023: Pitru Paksha 2023: सपने में आपसे कुछ कहने आते हैं पितर, ऐसे समझें उनके संकेत

सपने में पितरों का दिखना

अगर सपने में पितर आपकी ओर हाथ बढ़ाते दिखें तो समझें कि वे आपके जीवन की समस्याओं से दुखी हैं और उन्हें कम करना चाहते हैं.

सपने में पितरों के खुश दिखने का मतलब

सपने में पितर खुश नजर आएं, तो इसका मतलब है कि आपके पितर आपसे खुश हैं.

सपने में मिठाई खाते पितर

अगर पितर मिठाई बांटते हुए या खाते नजर आए तो यह अच्छा संकेत है. इसका मतलब आपके घर जल्द खुशियां आने वाली हैं

सपने में दुखी पितर

अगर सपने में पितर दुखी दिखें तो यह बुरा संकेत है. इसका मतलब पितर आपसे नाराज हैं.

सपने में बातचीत करते पितर

सपने में पितरों ने आपसे बातचीत की तो इसका मतलब वे आने वाले संकट से आपको आगाह कर रहे हैं.

सपने में घर पर पितर दिखने का मतलब

सपने में पूर्वज अगर घर में या आसपास टहलते नजर आएं, इसका मतलब पूर्वजों का घर और परिवार से लगाव अभी तक खत्म नहीं हुआ.

पितरों को रोते देखना

सपने में पितरों को रोते हुए देखना अशुभ होता है. इसका मतलब उनको अभी मुक्ति नहीं मिली है.

सपने में मृत परिजन दिखने का मतलब

गरुड़ पुराण के मुताबिक, किसी के सपने में मृत परिजन आते हैं तो उसका मतलब उनकी आत्मा भटक रही है.

पितरों की शांति के लिए क्या करें

ऐसे में उनकी आत्मा की शांति के लिए दान देना चाहिए. सात ही घर में रामायण या गीता का पाठ जरूर करना चाहिए.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story