दिवाली से पहले घर लगाएं ये पवित्र पौधा, मां लक्ष्मी करेंगी धन की वर्षा

Oct 18, 2023

पूजा-पाठ

परिजात का पौधा पूजा-पाठ में बहुत इस्तेमाल किया जाता है.

स्वर्ग

भगवान इंद्र ने परिजात के पौधे को स्वर्ग में लगाया था.

मां लक्ष्मी वास

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि परिजात के फूल में मां लक्ष्मी वास करती है.

वनवास के दौरान माता सीता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपने वनवास के दौरान माता सीता ने हरसिंगार के फूलों से ही अपना श्रृंगार करती थी.

समुद्र मंथन

मान्यताओं के आधार पर परिजात वृक्ष की उत्पत्ति समुद्र मंथन के बाद हुई थी.

अज्ञातवास के दौरान

कहा जाता है कि अपने अज्ञातवास के दौरान माता कुंती ने परिजात फूल से शिव पूजन की इच्छा जाहिर कि थी. और अर्जुन स्वर्ग से जाकर परिजात का पुष्प माता कुंती को दिए थें.

औषधीय गुण

परिजात अपने औषधीय गुण के लिए भी जाना जाता है.

बवासीर रोग ठीक हो जाता है

परिजात के बीज के सेवन से बवासीर रोग ठीक हो जाता है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story