प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे. इसके लिए बीजेपी ने स्पेशल प्लान बनाया है.
प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी पूरे देश में "सेवा ही संगठन" है कार्यक्रम चलाने वाली है.
"सेवा ही संगठन" कार्यक्रम 16 दिनों तक चलेगा. यह कार्यक्रम 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लागू होने वाली योजना का नाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना.
केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इस योजना से वित्त वर्ष 2023- 24 में 30 लाख कामगारों को रोजगार देने की योजना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से देश के छोटे कामगारों, कौशल वाले लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी.
इस योजना को पारंपरिक स्थानीय शिल्पकारों व कारीगरों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल, जन सुविधा केन्द्रों से कर सकते हैं.