दुधवा नेशनल पार्क

देश में बाघों की संख्या 2022 में 3167 हो गई ,जो 2018 में 2967 थी. यह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में है और बाघ और बारहसिंगा के लिए जाना जाता है.

Zee Media Bureau
Apr 09, 2023

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

प्रोजेक्ट टाइगर 1 अप्रैल 1971 को इंदिरा गांधी सरकार ने शुरू किया था. भारत का सबसे पुराना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित है.

मेलघाट टाइगर रिजर्व

पीएम मोदी ने International Big Cats Alliance लांच किया, इसमें शेर, तेंदुआ, बर्फीली तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता शामिल हैं. मेलाघाट टाइगर रिजर्व महाराष्ट्र के अमरावती जिले की सतपुरा पहाड़ियों पर स्थित है.

सिमिलीपाल नेशनल पार्क

यह राष्ट्रीय उद्यान ओडिशा जिले के मयूरभंज जिले में पड़ता है. यहां सेमल या लाल कपास के पेड़ पाए जाने के कारण इसका नाम सिमिलीपाल नेशनल पार्क पड़ा.

अमराबाद टाइगर रिजर्व

अमराबाद टाइगर रिजर्व तेलंगाना की नल्लामलाई पहाड़ियों पर है. यहां मैमल की 70, रेप्टाइल्स की 60 और पौधों की 600 प्रजातियां पाई जाती हैं.

सुंदरबन नेशनल पार्क

यह नेशनल पार्क पश्चिम बंगाल के सुंदरबन डेल्टा क्षेत्र में स्थित है और UNESCO द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट है.

नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व

यह टाइगर रिजर्व आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के पांच जिलों में फैला है. यहां बंगाल टाइगर, तेंदुआ, पैगोलिन आदि जानवर पाए जाते हैं.

मानस नेशनल पार्क

यह नेशनल पार्क असम में स्थित है और UNESCO द्वारा घोषित वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. यह एक सींग वाले गैंडे के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story