रैपिड रेल के पहले दिन आएगी 50 हजार की भीड़, पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल चौंका देगा

Zee News Desk
Oct 16, 2023

रैपिडएक्स ट्रेन

देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) का उद्घाटन 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे है.

गाजियाबाद से मेरठ

यह देश की पहली रैपिड ट्रेन होगी जो गाजियाबाद से मेरठ के बीच रफ्तार पकड़ेगी

रैपिडएक्स ट्रेन

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हर छोर पर पैनी नजर रखने के लिए जल, थल और नभ तीनो सेनाएं सतर्क है

रैपिडएक्स ट्रेन

कार्यक्रम दौरान NSG की एंटी ड्रोन यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि इसके ऊपर व आसपास के क्षेत्र में कोई ड्रोन न उड़ पाए

रैपिड ट्रेन

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हर रूट पर पांच हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि कोसी भी तरह की समस्यां खड़ी न हो

50 हजार लोग

जब देश को पहली रेपिड रेल की सौगात मिल रही होगी इस अवसर के साक्षी 50 हजार लोग बनेंगे

रैपिड ट्रेन

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाड़ी को छोड़कर हर गाड़ी में पास लागाए जाएंगे. जिससे कोई अव्यवस्था न फैले

2700 वाहन

जनसभा स्थल के 200 से 500 मीटर के दायरे में 12 पार्किंग स्थल बनाएं गए है. जहां लगभग 2700 वाहन खड़े हो सकते है

हरनंदी नदी

रैपिडएक्स के 17 किमी रूट के बीच में पड़ने वाली हरनंदी नदी में भी नाव के जरिए होगी पहरेदारी

VIEW ALL

Read Next Story