मां चंद्रघंटा को प्रसन्न करने के ये है उपाय

Padma Shree Shubham
Oct 16, 2023

सुख की अनुभूति

मां चंद्रघंटा के भक्त चाहे कहीं भी रहें लोग उन्हें देखकर शांति और सुख की अनुभूति करते हैं. उन्हें जीवन में किसी भी तरह का कष्ट नहीं होता है.

सच्चे मन से पूजा

मां चंद्रघंटा की अगर सच्चे मन से पूजा करें तो आप निरोगी, स्वस्थ, धनवान व सुखी हो जाएंगे.

शांतिदायक

देवी मां के इस मां चंद्रघंटा रूप को शांतिदायक और कल्याणकारी माना जाता है.

अर्धचंद्र

मां चंद्रघंटा के मस्तक में घंटे के आकार का एक अर्धचंद्र बना होता है जिसके कारण उन्हें चंद्रघंटा देवी कहते हैं. उनका रंग सोने के समान चमकता है.

शीतल और सुंदर

मां चंद्रघंटा मां की तरह ही शीतल और सुंदर है. उनकी 10 भुजाएं हैं और वो सिंह की सवारी करती हैं.

पीले फूल और मिठाई

मां चंद्रघंटा को पीले फूल और मिठाई चढ़ाया जाए और गरीबो में पीले रंग की वास्तु दान किए जाए तो घर में सुख शांति का प्रवेश होता है.

पीले रंग का वस्त्र

मां चंद्रघंटा की पूजा पीले रंग का वस्त्र धारण कर करें.

केवल दो बार फल

मां चंद्रघंटा की पूजा वाले दिन व्रत में दिन के समय केवल दो बार फल या कोई अन्य खाद्या पदार्थ का सेवन करें.

इस मंत्र का उच्चारण करें

मां चंद्रघंटा को समर्पित इस मंत्र का उच्चारण करें- “या देवी सर्वभू‍तेषु माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।” घर में सुख वास होगा

VIEW ALL

Read Next Story