Vande Bharat delhi to dehradun

उत्तराखंड को गुरुवार को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. पीएम मोदी ने वर्चुअली इसे हरी झंडी दिखाई.

May 25, 2023

अगर आप भी इससे सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए इसके रूट से लेकर किराए तक सभी जानकारी.

कितने घंटे का सफर

दिल्ली से देहरादून के बीच 314 किलोमीटर का सफर कुल 4 घंटे 45 मिनट में तय हो सकेगा. अभी इसमें 6 से ज्यादा घंटे लगते हैं.

मिलेंगी ये सुविधा

यात्रियों को कैटरिंग सुविधा भी मिलेगी. सुबह इसमें चाय और नाश्ता दिया जाएगा. वहीं रात आनंद विहार से देहरादून जाने वाली ट्रेन में चाय और रात्रि के भोजन की व्यवस्था होगी.

सप्ताह में कितने दिन चलेगी

वंदे भारत का संचालन सप्तान में 6 दिन होगा. यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी.

किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

देहरादून से चलकर आनंदर बिहार तक जाने वाली वंदे भारत का हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ में ठहराव होगा.

क्या होगी टाइमिंग

देहरादून से यह ट्रेन सुबह 7 बजे रवाना होगा और 11.45 मिनट पर आनंद बिहार पहुंचेगी. वहीं आनंद बिहार से यह शाम 5.50 से छूटेगी और 10.35 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी.

कितना होगा किराया

देहरादून से आनंद विहार के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1695 और चेयरकार का 900 रु. होगा. आनंद विहार से देहरादून के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1890 और चेयरकार का 1065 रुपए होगा.

VIEW ALL

Read Next Story