उत्तराखंड को गुरुवार को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. पीएम मोदी ने वर्चुअली इसे हरी झंडी दिखाई.
अगर आप भी इससे सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए इसके रूट से लेकर किराए तक सभी जानकारी.
दिल्ली से देहरादून के बीच 314 किलोमीटर का सफर कुल 4 घंटे 45 मिनट में तय हो सकेगा. अभी इसमें 6 से ज्यादा घंटे लगते हैं.
यात्रियों को कैटरिंग सुविधा भी मिलेगी. सुबह इसमें चाय और नाश्ता दिया जाएगा. वहीं रात आनंद विहार से देहरादून जाने वाली ट्रेन में चाय और रात्रि के भोजन की व्यवस्था होगी.
वंदे भारत का संचालन सप्तान में 6 दिन होगा. यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी.
देहरादून से चलकर आनंदर बिहार तक जाने वाली वंदे भारत का हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ में ठहराव होगा.
देहरादून से यह ट्रेन सुबह 7 बजे रवाना होगा और 11.45 मिनट पर आनंद बिहार पहुंचेगी. वहीं आनंद बिहार से यह शाम 5.50 से छूटेगी और 10.35 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी.
देहरादून से आनंद विहार के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1695 और चेयरकार का 900 रु. होगा. आनंद विहार से देहरादून के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1890 और चेयरकार का 1065 रुपए होगा.