मोदी सरकार की ये नई योजना आपको बना देगी करोड़पति
केंद्र सरकार मेरा बिल, मेरा अधिकार स्कीम लेकर आई है. इस योजना को 1 सितंबर को लॉन्च किया गया.
वित्त मंत्रालय ने लॉन्च की नई स्कीम. इस योजना से ग्राहकों को सभी तरह की खरीददारी के लिए GST बिल मांगने के लिए प्रोत्साहित करना है.
शुरु हुई मेरा बिल मेरा अधिकार योजना. इस योजना से ज्यादा से ज्यादा बिल जनरेट होंगे, तो टैक्स चोरी पर रोक लगेगी.
इस योजना से सरकार के खजाने में भी इजाफा होगा. जीएसटी बिल अपलोड करने वाले लोगों को सरकार हर तिमाही में 1-1 करोड़ के दो इनाम देगी. यह इनाम 2 लोगों को दिया जाएगा.
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को अपने जीएसटी बिल को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. जीएसटी इनवॉइस पर मिलेगा यह खास तोहफा.
800 लोगों को 10,000 रुपये का मिलेगा इनाम.
10 लोगों को मिलेगा 1- 1 लाख का इनाम.
केंद्र सरकार की इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको अपने मोबाइल पर मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा. इस ऐप में अपलोड करना होगा GST बिल.