देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक जी-20 (G-20 Summit) सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया के सभी बड़े नेता आ रहे हैं.
ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब दुनिया के सभी बड़े देशों के नेता एक साथ भारत आ रहे हों. इसे पीएम मोदी (PM Modi) की विदेश नीति का नतीजा माना जा रहा है.
हम आपको प्रधानमंत्री मोदी की ऐसी 10 फोटो दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको भी प्रधानमंत्री पर गर्व हो जाएगा. इन फोटो को देखकर हर भारतवासी गर्व महसूस कर रहा है.
यह तस्वीर नवंबर 2022 की है. इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी का सैल्यूट करते हुए.
इंडोनेशिया के बाली में हुए जी - 20 शिखर सम्मेलन की एक मीटिंग के बाद जब पीएम मोदी जाने लगे तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन काफी दूर से खुद उनके पीछे उनसे मिलने आए.
एक बैठक के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो पीएम मोदी को मैंग्रोव के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं मोदी के पीछे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हाथ बांधे खड़े दिखे.
पीएम मोदी और जो बाइडेन की दोस्ती को पूरी दुनिया जानती है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी से हाथ मिला रहे हैं और उनके कंधे पर प्यार से हाथ रखा हुआ है.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों पीएम मोदी से किसी मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा करते भी दिख रहे हैं.
ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं औऱ पीएम मोदी से उनकी बहुत गहरी दोस्ती है. यहां भी दोनों किसी मुद्दे को लेकर बात कर रहे हैं.
इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एक साथ सीढ़ियों से उतरते दिख रहे हैं. सबसे आगे दिखा भारत का शेर नेता.
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए दुनिया के नेता प्रोटोकॉल तक तोड़ देते हैं.यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया पीएम मोदी का स्वागत.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की यह फोटो खूब वायरल हुई थी. जो कभी मिलते नहीं थे अब पीएम मोदी से मिलने के लिए रहते हैं उतावले.
अप्रैल, 2022 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत यात्रा पर आए थे. इस दौरान की यह तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल हुई थी.