जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. पूरे देश में मंदिरों को सजाया जा रहा है.
जन्माष्टमी के पर्व पर लोग दूर- दूर से झांकी देखने आते हैं. इसको लेकर मंदिरों में काफी पहले से तैयारी कर ली जाती है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मंदिर कमेटी का कहना है कि इस बार 10 लाख से अधिक लोग जन्माष्टमी पर दर्शन करने आएंगे.
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो सके.
नोएडा में इस्कॉन मंदिर सेक्टर 33 में स्थित है. इस मंदिर में 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
मंदिर प्रबंधन के अनुसार यहां हर साल 7 से 8 लाख लोग जन्माष्टमी के महोत्सव को देखने के लिए आते हैं. इस बार उम्मीद है कि यह संख्या 10 लाख के आस-पास रहेगी.
यहां जन्माष्टमी का कार्यक्रम तड़के करीब 4:30 बजे से शुरू हो जाएगा, जो रात 12:00 बजे तक जारी रहेगा.