प्रयागराज से चलकर राजस्थान के बीकानेर तक चलने वाली एक वीआईपी ट्रेन है.
यह ट्रेन 16 जुलाई 1984 से प्रयागराज से शुरू हुई थी.
अपने इतिहास में पहली बार यह ट्रेन प्रयागराज के बजाए दूसरे स्टेशन से शुरू होगी.
अगले साल जनवरी से कुछ समय के लिए यह ट्रेन सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी.
इसके पीछे का कारण जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ मेला है.
सूबेदारगंज स्टेशन से यह ट्रेन सिर्फ डेढ़ माह के लिए चलेगी.
यह ट्रेन 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक कुल 50 दिन के लिए सूबेदारगंज स्टेशन पर शिफ्ट की गई है.
रेलवे बोर्ड ने इसके लिए पत्र भी जारी कर दिया है.
इससे पहले ट्रेन का सिर्फ ठहराव ही सूबेदारगंज स्टेशन पर किया गया था.