प्रयागराज महाकुंभ में लगेगा 50 करोड़ श्रद्धालुओं का मेला, 190 देशों की आबादी से बड़ा जनसैलाब

Oct 25, 2023

ऋषि- मुनियों की तपोस्थली

प्रयागराज जो कई ऋषि- मुनियों की तपोस्थली रही है. जिसे गंगा- -जमुनी की तहजीब कहा जाता है.

कमर कसने को तैयार

साल 2025 के कुंभ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन अभी से कमर कसने की तैयारी कर रहे हैं.

24 करोड़ श्रद्धालु

साल 2019 में कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालुओं नें पुण्य की डुबकी लगाये थे.

50 करोड़ तक के भीड़ का अनुमान

पिछले कुंभ में श्रद्धालुओं का जुटान देखकर प्रशासन इस बार 50 करोड़ तक के भीड़ का अनुमान लगा रहा है.

सड़को का कायाकल्प

कुंभ के तैयारी के स्तर का अंदाजा हम इसी बात से लगा सकते हैं कि प्रयागराज शहर के चौक- चौराहे और शहर को दूसरे शहर से जोड़ने वाली सड़को का कायाकल्प बदलना शुरू हो गया है.

डेढ़ लाख शौचालय

प्रशासन डेढ़ लाख से ज्यादा शौचालय बनाने जा रहा है.

25 हजार श्रद्धालु

वही मेला का पंडाल 25 हजार श्रद्धालु की क्षमता वाला बनाया जा रहा है.

11 हजार सफाई कर्मी

11 हजार सफाई कर्मी साफ- सफाई का मोर्चा देखने के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं.

सजावट

मई 2024 से ही प्रयागराज की सजावट शुरू कर दी जाएगी

VIEW ALL

Read Next Story